देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
एक बार फिर Ghulam Nabi Azad ने मोदी की तारीफ, कहा- वे खुद को गर्व से कहते है ‘चायवाला’

नई दिल्ली। कल तक जो नेता कांग्रेस के शासनकाल में सरकार और पार्टी की दिशा और दशा को दशकों तक तय करते रहे वे आज अचानक से असंतुष्ट नजर आ रहे है। गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की जड़ से जुड़ने और खुद को गर्व से चायवाला बताने से सीख लेने की बात कही है।उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारिफ करके फिर से एक राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है।गुलाम नवी आजाद ने कहा कि वे पीएम मोदी के चायवाला बताने से काफी इंप्रेस हुए। उन्होंने कहा कि वे अपनी असलियत दुनिया के सामने रखी। यह बतलाता है कि वे आज भी जमीन से जुड़े हुए है।
PM Modi की तारीफ