बॉलीवुड खबरें |Fourth Eye News |।Bollywood News
		
	
	
PM Modi पर बनेगी एक और फिल्म, पढ़िए पूरी खबर

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और फिल्म बनने जा रही है। इसकी घोषणा सुभाष मलिक ने की है, जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। बॉबी ने बताया कि यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित है। आपको बता दें कि पिछले 27 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बॉबी इससे पहले भी कई मूवीज बना चुके हैं।
सुभाष मलिक ने बताया कि इस फिल्म का नाम ‘इंडिया इन माय वेन्स’ है। जिसका अर्थ मेरी नस-नस में भारत है। इस फिल्म की कहानी 2014 से शुरू होगी। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के लिए किए गए विकास कार्यों को दिखाया जाएगा। 29 मार्च 2021 को इस फिल्म का शुभ मुहूर्त है। इस फिल्म में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका कैप्टन राज माथुर निभाएंगे।



