महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे ने दिये सख्ती के संकेत, कही ये बड़ी बात
होली पर पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक
महाराष्ट्र में कोरोना के रोज मिल रहे नए मामले अब डराने लगे हैं ।प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से 30 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं । और अगर पूरे देश के लिहाज से देखा जाए तो यह देश में सबसे ज्यादा है । इसके साथ ही मुंबई, पुणे और नागपुर जैसे राज्य के प्रमुख शहरों में संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है ।इसी को लेकर महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को पुणे में कहा कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं । उन्होने कहा कि ऐसे हालातों में लोगों को कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना ही होगा । उन्होने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें सख्त लॉकडाउन पर विचार करना पड़ेगा ।
1 अप्रैल से लॉकडाउन का प्रस्ताव मिला
पवार ने शुक्रवार को पिंपरी-चिंचवाड़ के जिलाधिकारियों और स्वास्थ्य से जुड़े विशेषज्ञों के साथ मीटिंग की थी । मीटिंग में पुणे प्रशासन ने 1 से 14 अप्रैल तक शहर में फिर से हार्ड लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की थी ।हालांकि पवार ने फिलहाल इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया । उन्होंने कहा कि पुणे शहर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा । इसके साथ ही उन्होने कहा कि 2 अप्रैल तक कोरोना के केस पर नजर रखी जाएगी ।अगर संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो इस प्रस्ताव पर आगे जाका विचार किया जा सकता है ।
नियम नहीं मानेंगे तो सख्त पाबंदियां – उद्धव
इधर CM ने साफ किया कि यदि लोग नियमों का पालन नहीं किया, तो भविष्य में कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे । सरकार ने अपने कर्मचारियों के साथ-साथ ऑफिस टाइमिंग में बदलाव के संबंध में निजी ऑफिसों को निर्देश जारी किए हैं। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
28 मार्च से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू
जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उसको देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 28 मार्च से पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है । इस दौरान सभी मॉल्स रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे । मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ऑनलाइन मीटिंग कर सभी जिलों के कलेक्टर को इसके निर्देश दिए।
ये खबर भी पढ़ें – रहने को घर भी नहीं, और देश की सबसे बड़ी पार्टी से बनी विधायक प्रत्याशी
होली पर पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक
संक्रमण के खतरे को देखते हुए होली में प्राइवेट और पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी गई है। महाराष्ट्र की स्थिति इसलिए भी भयावह है, क्योंकि राज्य के 9 शहरों में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है। इनमें से एक पुणे भी है। पुणे में न सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ रही है, यहां मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।
टीकाकरण कार्यक्रम तेज करने पर विचार
अजित पवार ने मीटिंग ने कहा कि हमने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से संपर्क किया है और उनसे पूछा है कि अधिकतम नागरिकों को टीका कैसे लगाया जा सकता है। जावड़ेकर ने मदद करने का वादा किया है। हम बेड की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, टीकाकरण दर को 300 से 600 केंद्रों तक बढ़ा सकते हैं। टीके की खुराक कम की जाएगी या नहीं इस मुद्दे को केंद्रीय मंत्री के संज्ञान में लाया गया है।