Uncategorized

अब महाराष्ट्र में 28 मार्च से लगेगी नाइट कर्फ्यू , यहां जानें अब कैसे मनेगी होली, क्या हैं नए नियम

मुंबई. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के खतरे का सामने कर रहे महाराष्ट्र में रविवार से नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है. इस बार सरकार ने प्रभावित जिले ही नहीं, संपूर्ण राज्य में पाबंदियां लगाने का फैसला किया है. गुरुवार को राज्य में 35 हजार 952 मरीज मिले थे. महामारी शुरू होने के बाद पहली बार राज्य में इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले थे. बीते चार दिनों में राज्य में मरीजों की संख्या 1 लाख से ज्यादा पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है. क्योंकि एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि शटडाउन अर्थ व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. साथ ही केंद्र की टीम ने भी इस बात पर सहमति जताई है कि टेस्टिंग और ट्रैकिंग और गहन करना चाहिए. केंद्रीय टीम ने टीकाकरण बढ़ाने की भी बात कही है.

महाराष्ट्र में शॉपिंग मॉल्स रात 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री ने प्रशासन से कहा है कि भीड़ का केंद्र बनने वाले मॉल्स, पर्यटन स्थलों को भी 8 बजे तक बंद करना होगा. कर्फ्यू ऑर्डर में रात में गतिविधियों पर रोक नहीं है, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर 4-5 लोगों को इकट्ठे होने की मनाही रहेगी. राज्य के लोगों को सादगी से 28 मार्च को होली और 29 मार्च को रंगपंचमी मनाने के आदेश दिए गए हैं. सरकार ने कहा है कि होली और रंगपंचमी पर किसी भी तरह के बड़े धार्मिक या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

ये खबर भी पढ़िए- क्या कोरोना बढ़ने से दिल्ली में फिर लगेगा लॉकडाउन? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी पूरी जानकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button