छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन जबकि बेमेतरा में अगले आदेश तक आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। दुर्ग के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अपील की है कि जिले में संक्रमण के तेज प्रसार को नियंत्रित करने ये जरूरी है कि लॉकडाउन के माध्यम से कोरोना की गतिशीलता को नियंत्रित किया जाए। इसके लिए नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है।
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,617 नए केस मिले हैं . दुर्ग जिले में गुरुवार को 996 नये मामले सामने आये। वहीं 7 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई। इनको मिलाकर यहां मरने वालों की संख्या 754 हो गई है। दुर्ग जिले में अब तक 40 हजार 68 लोग संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं। वहां अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 9883 है। यह प्रदेश में सर्वाधिक है।
ये खबर भी पढ़िए-मध्यप्रदेश में lockdown और Night Curfew हुआ बेअसर, 10 दिन में इंदौर में डबल हुए कोरोना के नए केस