CM गहलोत का आधी रात को कोरोना पर मंथन, नाइट कर्फ्यू लगाने का किया ऐलान
राजस्थान : कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बाद CM अशोक गहलोत ने फिर चेताया है कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए सरकार और अधिक कड़े कदम उठा सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोगों को सहयोग करना पडे़गा। कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद गहलोत ने सोमवार आधी रात तक कोरोना कोर ग्रुप, डॉक्टरों, जिलों के कलेक्टर्स और SP के साथ ओपन बैठक की। सवा दो घंटे चली लाइव वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री ने कोरोना रोकथाम पर अफसरों और डॉक्टर्स के सुझाव लिए। गहलोत ने अफसरों से कहा कि राजस्थान में एक दिन में 2429 कोरोना पॉजिटिव केस आना और देश में आंकड़े का एक लाख को पार कर जाना बहुत चिंताजनक है। CM ने कहा कि जहां भी कोरोना के केस ज्यादा मिलेंगे वहां पर नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से ही लगाने को कहा है। जोधपुर में इसकी शुरुआत हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़िए- राजस्थान के अलवर में राकेश टिकैत पर हमले के आरोप में 14 लोग गिरफ्तार, पढ़िए पूरी खबर