Maharashtra सरकार ने लगाया वीकेंड लॉकडाउन, केंद्र ने कहा- इससे नहीं रुकता वायरस
नई दिल्ली: देश में एक बार कोरोना का खतरा बढ़ रहा है, इस खतरे से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है. इसी खतरे के देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को नए नियमों का एलान किया और इसे सख्ती के साथ पालन करवाने की भी बात कही. महाराष्ट्र सरकार ने जो नए नियम जारी किए हैं उनमें वीकेंड को पूरी तरह सख्त लॉकडाउन लगाने की बात रही गयी है. लेकिन अब इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार की ओर नाकाफी बताया गया है.
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि वीकेंड पर लगने वाला लॉकडाउन कोरोना वायरस की चेन तो तोड़ने में सफल नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को एक बैठक में बोलने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था. लेकिन उन्होंने बैठक में वीकेंड लॉकडाउन की कोई चर्चा नहीं की थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र से यह बात पहले ही साफ कर दी थी वीकेंड लॉकडाउन का कोई खास प्रभाव नहीं होता है.
ये खबर भी पढ़िए- नक्सली हमले पर केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा- घुसकर मारेंगे, सीएम भूपेश बोल- अब आर या पार