इंदौरमध्यप्रदेश
MP में बेकाबू संक्रमण, एक दिन में 3 मुक्तिधामों में 23 शव पहुंचे
इंदौर में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 1552 नए कोरोना मरीज मिले। पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में करीब 1400 मरीज मिले थे, लेकिन इस बार एक दिन में ही उससे ज्यादा मरीज सामने आ गए हैं। पॉजिटिव रेट बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गया है। शहर के तीन मुक्तिधामों में ही 24 घंटे में 23 कोविड शव पहुंचे हैं। कोरोना 329 कॉलोनियों तक पहुंच चुका है।
ये खबर भी पढ़ें – क्या पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन नहीं लगेगा ?