
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। CBSE ने बुधवार को COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया. वहीं शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि, 4 मई से 14 जून तक आयोजित होने वाली कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इन परीक्षाओं को बाद में आयोजित किया जाएगा. एक जून को बोर्ड द्वारा स्थिति की समीक्षा की जाएगी और इससे जुडी डिटेल्स बाद में साझा कि जाएंगी. परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 15 दिनों का नोटिस दिया जाएगा.
कैसे बनेगा 10वीं का रिजल्ट
पहली बार ऐसा हो रहा है जब सीबीएसई ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा पूरी तरह रद्द कर दी है। अब सवाल है कि ऐसे में स्टूडेंट्स का रिजल्ट किस तरह तैयार किया जाएगा? पीएम मोदी की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई। सरकार इस नतीजे पर पहुंची है कि इसके लिए सीबीएसई मापदंड निर्धारित करेगी। उसी के आधार पर इस साल सीबीएसई 10वीं के सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट बनेगा।
ये खबर भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने प्रधानमंत्री से कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए की ये मांगे