![छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 15 हजार 256 नए कोरोना संक्रमित मिले, 9 हजार 643 लोग ठीक हुए 1 On Thursday, 15 thousand 256 new corona were found infected in Chhattisgarh, 9 thousand 643 people were cured.](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2021/04/On-Thursday-15-thousand-256-new-corona-were-found-infected-in-Chhattisgarh-9-thousand-643-people-were-cured..jpg)
छत्तीसगढ़ में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, छग में गुरुवार की रात तक 15 हजार 256 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस वजह से अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 21 हजार 769 हो चुकी है। राज्य में 53 हजार 454 सैंपल जांचे गए। पिछले 24 घंटे में 105 लोगों की मौत हुई। बीते सप्ताह हुई 30 लोगों की मौत की जानकारी गुरुवार को सरकार को मिली। इस तरह देखा जाए तो गुरुवार को जारी आंकड़ों में कुल 135 लोगों की मौत हुई। पूरे प्रदेश में अब तक 5442 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 9 हजार 643 लोग ठीक हुए। रायपुर शहर में पिछले 24 घंटे में 3438 नए मरीज मिले हैं। 60 लोगों की मौत हुई, अब राजधानी में एक्टिव मरीज 25 हजार 394 हैं। दुर्ग में 1778 नए मरीज, 5 लोगों की जान गई अब यहां एक्टिव मरीज 20986 हैं।
CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर, यहां जानें कैसे बनेगा 10वीं का रिजल्ट