एक करोड़ का इनामी नक्सली ने किया तेलंगाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण
रायपुर/दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां 1 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना ने सरेंडर कर दिया है. एंटी नक्सल ऑपरेशन में ये इस साल की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. अपनी पत्नी रजिता के साथ जम्पन्ना ने बीती रात सरेंडर किया है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज के डीआईजी सुंदरराज पी ने नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना के सरेंडर करने की पुष्टि की, उन्होंने कहा कि इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस भी तेलंगाना के लिए रवाना होगी. सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली नरसिंह रेड्डी छत्तीसगढ़ खासतौर पर बस्तर में कई बड़े नक्सली वारदातों में शामिल रह चुका है. फिलहाल वो पड़ोसी राज्य ओडिशा में सक्रिय था. वो तेलंगाना के वारंगल का रहने वाला है. नरसिंह रेड्डी उर्फ जम्पन्ना आंध्र प्रदेश-ओडिशा स्पेशल जोनल कमेटी का सचिव भी है। नरसिंह रेड्डी पर छत्तीसगढ़ सरकार समेत अन्य राज्यों की सरकार ने भी इनाम घोषित कर रखा था।