कंचना 2 के रीमेक में काम करेंगे अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार कंचना: मुनी 2 के रीमेक में काम करते नजर आ सकते हैं। वर्ष 2011 में प्रदर्शित तमिल हॉरर कॉमेडी ‘कंचना : मुनी 2’ के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार काम करते नजर आ सकते हैं। कंचना : मुनी 2 को राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया था। उन्होंने फिल्म में लीड रोल भी प्ले किया था। रीमेक में अक्षय उनका ही किरदार निभाएंगे, जिसकी आत्मा को भूत जकड़ लेता है।
इस प्रोजेक्ट को शबीना खान प्रोड्यूस करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें – अक्षय के बाद अर्जुन कहेंगे सिंह इज किंग
वे अक्षय की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ भी प्रोड्यूस कर चुकी हैं। ‘कंचना’ के रीमेक पर सबसे पहले सलमान खान और सोहेल खान काम करना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद शबीना ने इसके राइट्स खरीदे और अजय देवगन को अप्रोच किया पर उनसे बात नहीं बनी। अब यह फिल्म अक्षय कुमार कर रहे हैं।
बताया जा रहा है फिल्म के निर्माता काफी समय से अक्षय से इस फिल्म के बारे में बातचीत कर रहे हैं। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट अक्षय को बेहद पसंद आया। यह प्रोजेक्ट अगले साल शुरू होगा।
2 ) 2018 ने बॉलीवुड में मेरी राह आसान की : तापसी
भिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म मनमर्जियां की सफलता को लेकर उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह साल उनके लिए अच्छा रहा और यह साल उनके करियर को आगे बढ़ाने में मददगारी रहा है।
ये खेबर भी पढ़ें – ‘दिल जंगली’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं तापसी
तापसी ने कहा, मुझे लगता है कि मैं चेहरे पर बड़ी मुस्कान के साथ कह सकती हूं कि यह मेरे साल मेरे लिए बेहतरीन रहा और मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जो भी इसका हिस्सा रहे। इस साल ने निश्चित रूप से मेरे करियर को स्पष्टता दी है। नीतिशास्त्र, सूरमा, मुल्क, नीवेवारो और मनमर्जियां।
तापसी के पास फिल्हाल दो और फिल्में तडक़ा, बदला हैं। तडक़ा अभिनेता प्रकाश राज द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म है। यह फिल्म 2011 की मलयालय ब्लॉकबस्टर साल्ट एन पीपर का रीमेक है। वह सुजॉय घोष की बदला में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग ग्लासगो में चल रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=rQdbmksLF1I