मुख्य मंत्री ने बनाया अजय चौहान को कोविड-19 जन-कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राशन) योजना का जिले में नोडल और महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी
सिद्धार्थ जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार म.प्र. शासन द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कोविड-19 जन-कल्याण (पेंशन, शिक्षा एवं राहत) योजना
जिनमें कोविड-19 महामारी के कारण ऐसे परिवार जिनके माता-पिता की असमय मृत्यू (कोरोना के कारण ) हो गयी हो तथा परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं हो, बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रबंध करना, साथ ही ऐसे परिवार को (पात्रता न होने के बाद भी) मुफ्त राशन प्रदान किया जाने का प्रावधान किया है।
शासन की उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु अजय चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी मो. नं. 8964077275 को नोडल अधिकारी एवं ‘‘महिला एवं बाल विकास‘‘ को नोडल विभाग नियुक्त किया गया है।
चौहान योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनों के अनुमोदन करने के लिये समिति का गठन तथा कोरोना महामारी के अभिभावको के देहावसान होने की स्थिति में शिशुओं के पालन पोषण हेतु सर्व सम्बन्धित कार्य हेतु टीम गठन/दायित्व सौंपने की कार्यवाही तत्काल करना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।