प्रशासन और पुलिस द्वारा कराया जा रहा है जनता कर्फ्यू का पालन

भोपाल- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अविनाश लवानिया द्वारा भोपाल जिले में आगामी एक जून की सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू किया गया है। इस प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत जिले के सभी क्षेत्रों में प्रशासन एवं पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर निकलने वालों को घर में रहने की सलाह दें। प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता के माध्यमों से कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलानी एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस के अमले द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से नहीं निकलने, मॉस्क के उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का लगातार पालन करने की समझाइश भी दी जा रही है। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर संबंधित अमले द्वारा अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को समझाईश दी जा रही है तथा उन्हें घर वापिस भेजा जा रहा है।