एक जिला एक उत्पाद हेतु जिले को 50 इकाइयों का लक्ष्य मिला
रतलात- प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित लहसुन फसल से बनने वाले उत्पाद के लिए 50 इकाइयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
लहसुन फसल से बनने वाले उत्पाद जैसे अचार, पाउडर, पेस्ट आदि से संबंधित छोटे-छोटे खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां वित्तीय वर्ष 2021-22 में रतलाम जिले में 50 इकाइयों के लक्ष्य पूर्ति की जाना है। व्यक्तिगत इकाई स्थापित करने पर लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख रूपये अनुदान शासन द्वारा दिए जाने का प्रावधान है।
योजना में व्यक्तिगत इकाई के लिए ऑनलाइन आवेदन PMFME portal पर किया जाएगा। समूह के लिए नोडल एजेंसी MPAgro में ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उप संचालक उद्यान पी.एस.कनेल ने बताया कि योजना से संबंधित जानकारी उपसंचालक कार्यालय न्यू कलेक्ट्रेट भवन द्वितीय मंज़िल कक्ष क्रमांक 201 में प्राप्त की जा सकती।