छत्तीसगढ़बालोद

कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, आवेदन बिक्री की शिकायत पर एफआईआर के निर्देश

गरियाबंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज अधिकारियों की समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।कलेक्टर क्षीरसागर ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत ग्राम पंचायतों में आवेदन पत्र जमा प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। भूमिहीन कृषक मजदूरों को निःशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराई जाए। योजना की मार्गदर्शी निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाए। किसी भी ग्राम पंचायत में आवेदन बिक्री की शिकायत नहीं आनी चाहिए। शिकायत मिलने पर आवेदन बिक्री करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये।

सभी जनपद सीईओ संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जिले में चल रहे गिरदावरी कार्यो का रेण्डम चेक कर वास्तविक स्थिति का जांच कर लेने सभी एस.डी.एम व तहसीलदारों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य समय पर पूर्ण हो, गिरदावरी के आधार पर ही धान खरीदी की व्यवस्था सुगम होगी। कलेक्टर ने जिले में खण्ड वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने राजस्व और कृषि विभाग के संयुक्त टीम गठन करने के निर्देश दिये। जिले के किसानों को वास्तविक दर पर यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने सभी एसडीएम संबंधित क्षेत्र के खाद व उर्वरक दुकानों की जांच निरंतर जारी रखे।

उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों में यूरिया खाद की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में हो, नहीं होने की स्थिति में संबंधित एस.डी.एम समिति के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी एस.डी.एम को धान खरीदी हेतु अभी से बारदाने की व्यवस्था सहकारी समिति व नये धान उपार्जन केन्द्र हेतु स्थान चिन्हित कर नरेगा के माध्यम से चबूतरा निर्माण कराने निर्देशित किया। कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के तर्ज पर हिन्दी माध्यम के भी स्कूल खोले जायेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल हेतु स्कूल भवन चिन्हांकित कर लेवें। कलेक्टर ने कहा कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नक्सली हिंसा प्रभावित बच्चों का प्राथमिकता से भर्ती कराये। उन्होंने शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसी प्रकार वन एवं अन्य विभागों में भी पात्रता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।

विभागों में अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया लंबित न रखे। कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए सीएमएचओ को वैक्सीन की उपलब्धता की उपलब्धता के आधार पर जिले में वैक्सीनेशन निरंतर जारी रखने के निर्देश दिये। इसी प्रकार स्कूलों में विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट भी जारी रखने कहा। उन्होंने जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रक्रिया के तहत कार्य में गति लाने ई.पीएचई को निर्देशित किया। जिले के सभी गौठान में गोबर खरीदी की जाए। उन्होंने गौठान में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का क्यू.आर. जनरेट करने नोडल अधिकारी सीसीबी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिले के गौठानवार कृषि विभाग के मैदानी अमले को नोडल अधिकारी नियुक्त करने डीडीए को निर्देशित किया।

इसी प्रकार सभी जनपद सीईओ को नये गौठान हेतु समिति गठन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने संग्रहण केन्द्र कुण्डेलभाठा से धान का उठाव की समीक्षा करते हुए मिलर्स के माध्यम से धान का उठाव सुनिश्चित करने डीएमओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण की अद्यतन प्रगतिरत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत क सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, एसडीएम सर्वश्री विश्वदीप, जी.डी. वाहिले, सूरज साहू, अंकिता सोम एवं टी.आर. देवांगन, संयुक्त कलेक्टर ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button