टीएस सिंहदेव ने पत्र लिखकर कहा शासकिय कार्यक्रमों में राजनितिक पदाधिकारी न हों शामिल
रायपुर, नेताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने प्रदेश के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने शासकीय कार्यक्रमों में राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारियों के सीधी भूमिका को तथा राजनैतिक पार्टी के कार्यक्रमों में शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति को अनूचित बताया है। उन्होंने इस मामले में मुख्य सचिव से निर्देश जारी करने की मांग की है ।
नेताप्रतिपक्ष श्री सिंहदेव ने अपने पत्र में लिखा है कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि विगत दिनों राज्य शासन के गृहमंत्री और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री, कुनकुरी में आयोजित समाधान शिविर में सम्मिलित हुए। उनके द्वारा यह घोषणा की गई कि विधानसभा स्तर पर पुरे प्रदेश में पार्टी के पदाधिकारी समाधान शिविर का आयोजन करेंगे तथा प्रशासनिक अधिकारी वहां उपस्थित होकर समस्याओं का निराकरण करेंगे जो कि पूर्णतया अनुचित है। श्री सिंहदेव ने कहा कि मेरा यह मानना है कि शासकीय कार्यक्रमों में राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की सीधी भूमिका नहीं होनी चाहिए और साथ ही राजनैतिक दल के कार्यक्रमों में शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति भी सर्वथा अनुचित है। शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली न केवल निष्पक्ष होनी चाहिए, अपितु विपक्ष परीलक्षित भी होनी चाहिए। प्रशासनिक मुखिया होने के नाते आपके स्तर से इसकी जवाबदेही सुनिश्चित करने की आशा करता हूं। श्री सिंहदेव ने मुख्य सचिव से उक्त मामले को संज्ञान में लेकर समुचित निर्देश जारी करने की मांग की है।