छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye Newsदेश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने कलेक्टरों को भेजा पत्र,बारिश और प्रभावित फसलों की मांगी जानकारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र भेजा है। जिले में अब तक हुई वर्षा की स्थिति, बोई गई खरीफ फसलों का राजस्व ग्राम बार रकबा, खंड एवं अनियमित वर्षा से फसलों की प्रभावित उत्पादकता की जानकारी मांगी गई है। इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव रीता शांडिल्य ने जिला कलेक्टरों को पत्र प्रेषित कर निर्धारित प्रपत्र में 17 सितंबर तक अनिवार्य रूप से जानकारी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन को प्रषित करने के निर्देश दिए हैं।