भाजपा के सुखभोगी नेता सिलगेर जाने के बजाय तरेम से वापस लौट गए, आज झूठ की राजनीति कर रहे हैं : कांग्रेस

धमतरी । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व अध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मोदी योगी सरकार के किसान विरोधी काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार पर अनैतिक, मनगढ़ंत, झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि वो सिलगेर जाने कब निकले थे? सच्चाई तो यह है कि रमन सिंह कभी सिलगेर जाने निकले ही नहीं। सिलगेर के मामले में घड़ियाली आंसू बहाने वाले डॉ. रमन सिंह का झूठा प्रपंच सिलगेरवासियों को पता है। सिलगेर जाने निकले भाजपा नेता तरेम से ही वापस लौट आए थे । जबकि जिला प्रशासन ने उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैय्या कराई थी। कांग्रेस के नेता भी सिलगेर गए थे और वहां की जनता से मिले भी । लेकिन सत्ताभोगी भाजपा नेता चमचमाती लक्ज़री एयरकंडीशन गाड़ी की गद्दीदार सीट को छोड़कर पैदल चलकर सिलगेर जाने की हिम्मत जुटा नही पाए । उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र है, सविंधान का राज है। सबको अपनी बात रखने का, सुख दुःख में संग खड़े होने की स्वतंत्रता है। भाजपा के नेता पीड़ित और पीड़ित के परिवार से मिलने नहीं, बल्कि उनके जख्मों को कुदेरने जाते हैं। अपनी राजनीतिक मंशा को पूरा करने जाते हैं । डॉ. रमन सिंह ने 15 साल सत्ता में रहने के दौरान जनता से दूरी बनाकर रखी । किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, युवाओं की आवाज नहीं सुनने वाले डॉ. रमन सिंह सत्ता जाने के बाद आज झूठ और फरेब की राजनीति कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते डॉ. रमन सिंह जनता के बीच जाते, जनता की आवाज सुनते तो आज भाजपा 14 सीटों पर नहीं सिमटती।