Uncategorized

Bigg Boss 15 का पहला एविक्शन, ये कंटेस्टेंट हुआ सलमान खान के शो से बाहर

 दिल्ली। टीवी से सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के इस सीजन का पहला एविक्शन 10 अक्टूबर कर दिया गया है। शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ने बताया कि साहिल श्रॉफ का सफर यही खत्म होता है और उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। बता दें कि इस हफ्ते घर में कांच टूटने के बाद घर के सभी सदस्यों को बिग बॉस ने नॉमिनेट किया था।

ये था इस सीजन का पहला एविक्शन
शो के इस सीजन में साहिल श्रॉफ काफी इनैक्टिव रहे हैं और स्क्रीन पर भी वह बहुत कम नजर आए हैं। हाल ही में बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत घर के अंदर दाखिल हुई थीं और उन्होंने भी हिंट देते हुए कहा था कि साहिल तो कहीं नजर ही नहीं आ रहे हैं। इस सीजन के पहले वीकेंड का वार में राखी सावंत का डर सही साबित हुआ और साहिल का सफर खत्म हो गया है।

अब घर के भीतर बचे हैं ये कंटेस्टेंट
साहिल के एविक्शन के बाद अब शो में बिग बॉस के जंगल में अफसाना खान अकासा सिंह , डोनल बिष्ट , ईशान सहगल , जय भानुशाली , करण कुंद्रा , माइशा अय्यर, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, सिम्बा नागपाल, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, विधि पंड्या और विशाल कोटियन के बीच कॉम्पटीशन रहेगा। देखना होगा कि अगला एविक्शन किसका होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button