कुर्ता-पजामा पहन बेटी आइरा की सगाई में पहुचें आमिर खान ,यूजर के कहा- बाबाजी लग रहा

काफी दिनों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने फाइनली अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग सगाई कर ली। नुपूर ने आइरा को प्रपोस किया था, जिसके बाद से दोनों लम्बे समय तक रिश्ते में थे। बेटी आइरा के इंगेजमेंट में आमिर अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। बेटी की सगाई में आमिर खान का लुक सबसे ज्यादा चर्चाओं का विषय बना। लोग एक्टर के लुक को लेकर ट्रोल करना भी शुरु कर दिए हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर अपनी मां जीनत हुसैन के साथ बेटी न्यासा के सगाई सेरेमनी में शामिल होते दिख रहे हैं।
वीडियो में आमिर की मां व्हीलचेयर पर बैठी दिखाई दे रही हैं। आमिर पीछे से आते हैं और मां के साथ पैप को खड़े होकर पोज भी देते हैं। बेटी की सगाई में आमिर कुर्ते-पजामे में पहुंचे थे। उनका लुक बहुत ही सिंपल था। यहां तक कि एक्टर ने अपनी मूंछ-दाढ़ी को भी कलर नहीं किया था। हालांकि आमिर के सफेद मूंछ-दाढ़ी को देख लोग उनकी उम्र को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, लाल साइन वाइट साइन हो गया, तो वही एक और यूजर ने लिखा-क्यों आमिर 70 साल के लग रहे हैं। तो एक अन्य ने लिखा, बाबाजी लग रहा है’। किसी ने तो उन्हें एक्टर संजय मिश्रा से भी कंपेयर कर दिया।