Uncategorized
छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया, एके 47 राइफल जब्त

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली के पास से फोर्स ने एक एके-47 राइफल बरामद किया। मारे गए नक्सली की शिनाख्त कंपनी नंबर 6 के कमांडर साकेत के रूप में की गई। नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में सोमवार को गश्त पर निकले डीआरजी के जवानों पर पहाड़ी पर छिपे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पहले से सतर्क जवानों के जवाबी फायरिंग करने से नक्सली पहाड़ी के जंगल को ओर भाग गए। फायरिंग बंद होने पर घटनास्थल से एक वर्दीधारी नक्सली का शव डीआरजी जवानों ने बरामद किया। शव के पास ही एके 47 राइफल पड़ी थी जिसे बरामद किया।