जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बयानार थाना क्षेत्र में बीती मध्य रात नक्सलियों ने सडक़ निर्माण कार्य में संलग्र दो मजदूरों की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है।सूत्रों के अनुसार मर्दापाल से 8 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम आदनार में बीती रात 30-40 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने रैजू कोर्राम और सुदु कोर्राम नामक दो ग्रामीणों से पहले बुरी तरह मारपीट की और बाद में उनकी धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीणों की गाँव में चल रहे सडक़ निर्माण कार्य में विशेष भूमिका रही है। इसी बात से नाराज़ होकर नक्सलियों ने दोनों की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने वहां मौजूद कुछ अन्य मजदूरों के साथ भी मारपीट कर उन्हें काम बंद कर भाग जाने को कहा।
कोंडागांव एएसपी महेश्वर नाग ने घटना की पुष्टी करते बताया कि घटनास्थल के लिये पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।