Uncategorized
हुनरबाज देश की शान कलर्स के टैलेंट रियल्टी शो में मिथुन चक्रवर्ती व करन जौहर पहले सीजन में एक साथ जज के रूप ने नज़र आएंगे

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती और करण जौहर कलर्स के टैलेंट रियलिटी शो ‘हुनरबाज – देश की शान’ के पहले सीजन के लिए जज के रूप में एक साथ नजर आएंगे। शो के मेकर्स ने नोट साझा करते हुए कहा, “सिंगर, म्यूजीशियन, डांसर, जादूगर, स्टंटमैन, कॉमेडियन और बहुत कुछ, सभी का अपनी प्रतिभा से सभी को चकाचौंध करने के लिए स्वागत है। शो के बारे में कारण जौहर ने कहा अद्भुत प्रतिभा को आंकने के लिए यह एक भव्य मंच होने वाला है। वही मिथुन चक्रवर्ती ने कहा हुनरबाज-देश की शान’ इस तरह की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए सबसे सही मंच के रूप में सामने आया है।निर्माताओं के अनुसार, यह शो देश की शानदार प्रतिभाओं को सबसे आगे लाएगा। शो के ऑडिशन फिलहाल खुले हैं। इसे जल्द ही कलर्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा।