Uncategorized
सिद्धू ने दिया विवादित बयान, पाक पीएम इमरान खान को बताया बड़ा भाई

दिल्ली। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू एक बार फिर विवादों में है। करतारपुर साहिब के दर्शन करने पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने पाक पीएम इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है। पिछली बार भी जब सिद्धू पाकिस्तान गए थे तो करतारपुर कॉरिडोर खोलने के मुद्दे पर पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा से गले मिले थे। इसके बाद उनका कड़ा विरोध हुआ था। ऐसे में उनके आज के दौरे पर सभी की नजरें टिकी थी। सिद्धू के साथ इस दौरे पर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, मंत्री परगट सिंह, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, कार्यकारी प्रधान कुलजीत नागरा, पवन गोयल भी गए हैं।