Uncategorized
पटौदी पैलेस में सुकून के पल गुज़ार रही करीना कपूर खान ने पैलेस की छत से अपनी रियल लाइफ के चांद की फोटो शेयर कर लिखा चांद सीरीज

मुंबई। करीना कपूर खान ने पटौदी पैलेस की छत से अपनी लाइफ के चांद की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फैमिली के साथ पटौदी पैलेस में सुकून भरे पल बिता रही है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति सैफ अली खान, बेटे तैमूर अली खान और जेह के साथ फोटो शेयर कर उनकी तुलना चांद से की है। करीना ने पटौदी पैलेस की छत से पहली फोटो शेयर की है, उसमें साफ नीले आसमान और पेड़ों की हरियाली के बीच चांद नजर आ रहा है। इसे शेयर कर लिखा है ‘चांद सीरीज’। करीना कपूर खान ने दूसरी फोटो शेयर की है उसमें अपने लाडले बेटे तैमूर अली खान के साथ ली हुई सेल्फी है। क्यूट तैमूर के साथ फोटो शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा है ‘मेरे पहले चांद के साथ। इसके बाद तीसरी इंस्टा स्टोरी में करीना अपने हस्बैंड सैफ अली खान के साथ नजर आ रही है।