सघन जनसंपर्क पर विधायक विकास कार्यों, भूमिपूजन के साथ जरूरतमंदों को दी सहायता राशि

कोरिया। मनेन्द्रगढ़-सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने अपने जनसंपर्क दौरे के दौरान ग्राम पंचायत ताराबहरा में आयोजित स्वास्थ शिविर में केराबहरा, रोकड़ा, रोझी, केल्हारी, कछौड़, घुटरा सहित विभिन्न ग्रामों के जरूरतमंद हितग्राहियों की मांग पर ईलाज, शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण किया इसी दौरान विधायक ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मनेन्द्रगढ़ द्वारा ग्राम पंचायत ताराबहरा में आयोजित निशुल्क जांच स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का विधिवत शुभारंभ किया इस अवसर पर,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,जनपद सदस्य मकसूद आलम,इमरान शेख,वीरभान सिंह, संदीप द्विवेदी, आनन्द राय, एसडीएम अरुण सोनकर,सीईओ बीएल देहारी, आई अध्यक्ष डॉ अंशुल सिंह, डॉ विकास पोद्दार, डॉ एसपी गुरिया, डॉ एलपी मरावी, डॉ किरण किशोर, डॉ जेपी सिन्हा,सहित ग्रामीणजन व मेडिकल टीम उपस्थित रहे।
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने नगर पंचायत खोंगापानी में महत्त्वकांक्षी योजनाओं के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया विधायक ने वार्ड नं 11 में 25 लाख 53 हजार की लागत से बनने वाले पौनी पसौरी योजनांतर्गत शेड निर्माण का भूमिपूजन एवं वार्ड नं 14 में राज्य प्रवर्तित योजना अंतर्गत 42 लाख 95 हजार की लागत से नवनिर्मित मुक्तिधाम का किया लोकार्पण इस अवसर पर सम्मानित पार्षदगण,एल्डरमेन,वार्डवासी,अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे
इसी दौरान सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने नगर पंचायत खोंगापानी में जरूरतमंद हितग्राहियों को उनकी मांग पर ईलाज, शिक्षा एवं आर्थिक सहायता राशि का चेक वितरण किया
सिद्ध बाबा में की पूजा अर्चना
सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो ने सिद्धबाबा सरकार के दरबार पहुँच की पूजा अर्चना बाबा के दरबार मे प्रदेश-क्षेत्र में सुख,समृद्धि, प्रगति,उन्नति,खुशहाली हेतु कामना कर भंडारा आयोजन में हुए शामिल
साथ ही पवन पुत्र हनुमान के दरबार सिरौली पहुंचे विधायक गुलाब कमरो ने हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख,समृद्धि, प्रगति,उन्नति हेतु कामना की दौरे के दौरान ग्राम पंचायत सिरौली में सरपंच,पंचगण,ग्रामवासियों ने विधायक का स्वागत किया साथ ही सचिव संघ ने नियमितीकरण हेतु व प्रदेश शिक्षक कल्याण संघ द्वारा सीपीएस, एरियर्स 1998 के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा।
