छत्तीसगढ़
राजधानी में विवाहिता को ब्लैकमेलकर लाखों रुपए की ठगी, फेसबुक से हुई थी दोस्ती, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर में विवाहिता से ब्लैकमेल कर ठगने का मामला सामने आया है। विवाहिता को फेसबुक के जरिए दोस्ती कर आशिकी करने के बाद चैट की तस्वीरें पति को दिखाने की बात कर 5 लाख रूपए ले लिया है। आगे और पैसे की मांग की धमकी से तंग आकर विवाहिता ने सरस्वती नगर थाने में इसकी शिकायत की। शिकायत के पुलिस ने आरोपी शैलेष झा को गिरफ्तार कर लिया।
रायपुर के कोटा क्षेत्र में टीचर्स कालोनी में रहने वाली 32 वर्षीया विवाहिता ने पुलिस में शिकायत की थी। विवाहिता ने शिकायत में कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का रहने वाला आरोपी शैलेष झा दो साल से फेसबुक से जरिए जुड़ा था। शैलेष की मीठी बातों के जाल में फंस गई और परिवार से छुप-छुप कर चैट करने लगी। फिर हाल पुलिस जांच में जुट गई है।