जनता के प्रति जवाबदेही है पहली प्राथमिकता : विजय मोटवानी

धमतरी। आमापारा वार्ड के पटेल गली में सड़क व नाली का अभाव की पीड़ा का दंश एक लंबे समय से वहां के रहवासी झेल रहे थे वार्ड वासियों के उक्त बहुप्रतीक्षित समस्या का निराकरण करने के लिए पार्षद विजय मोटवानी की तत्परता काम आई और वह सीसी रोड तथा नाली का निर्माण कार्य करवाते हुए आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कामयाब हुए वहां के रहवासी।वार्डवासियों
ने बताया कि सड़क व नाली के अभाव में चलने में काफी परेशानी होती थी तथा घरों का निकासी पानी रोड में आ जाने से आने-जाने के समय असहज महसूस होता था जिस से निजात दिलाने के लिए पार्षद ने सड़क व नाली का निर्माण कराया जिससे हम आम जनता को राहत पहुंची है वही विजय मोटवानी ने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण किया जाना है उनकी पहली प्राथमिकता है वह वार्ड वासियों के भावनाओं के अनुरूप उनके प्रत्येक कार्यों के लिए हमेशा हर पल उनके साथ खड़े होकर उसके समाधान के लिए तत्पर रहेंगे।
रोड बना ली बनने पर निगम तथा पार्षद को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त करने वालों में श्याम लाल पटेल हेमलाल पटेल नरेश ढीमर नंदलाल रत्ना सुभाष शर्मा मनोज शर्मा राजू राठौड़ मनोज राठौर धन्नू पटेल उमा पटेल संजू राहुजा अशोक बलराम राकेश मुकेश रवि पटेल शामिल है।