महासमुंद

महासमुंद में कमांडेंट के घर में चोरों ने बोला धावा, जांच में जुटी पुलिस

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कमांडेंट के घर में चोरी करने का मामला सामने आया है। 21 वी बटालियन कमांडेंट के घर और कलेक्टर कालोनी में पुलिस के घर का आधी रात टूटा ताला टूटने का खबर आई है। एक ही रात में 4 घरों में चोरों की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्टर कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात अज्ञात चोरों ने 4 घरों का ताला तोड़ा है। हालाकिं किसी भी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। कोरोना के लॉकडाउन समाप्त होने के बाद शहर में चोरी की वारदात बड़ रही है।

महासमुन्द के रिहाइसी इलाके में एक ही रात को अज्ञात 3 चोरों ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में निवासरत डॉ गजाधर पंडा और इसी कालोनी में निवासी करने वाली 21 वी बटालियन के कमांडेंट श्वेता राजमणि के घर बीती रात्रि सुने घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने सेंध मारी की है।

वहीं कलेक्टर कालोनी में निवासरत खूबचंद साहू पुलिस आरक्षक है और एस पी के ड्राइवर भी है। वहीं कलेक्टर कालोनी में निवासरत शर्मा के निवास में अज्ञात चोरों ने चारों सुने घर मे ताला तोड़ घर में रखी आलमारियों की खोजबीन की गई। पुलिस ने बताया है कि सभी घरों में निवास करने वालों के घर मे रखे समान वैसे के वैसे ही यथावत हैं। चोरों को सुने मकान में कुछ नहीं मिला है। इसलिए किसी ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही कराई है।

सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि चारों घरों में निवासरत लोगों ने घर से जाने पहले अपने साथ थी रकम और सोने चांदी लेकर चले गए थे इसीलिए चोरों को चोरी किये गए घर मे कुछ नही मीला है। पुलिस को सीसी टीवी फुटेज में 3 अज्ञात चोरों की फुटेज मिली है। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर से चोरों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button