धमतरी
किसानों से अनुरोध न जलाएं पराली, परेशानी व जानमाल के खतरे का बनता है सबब : भाजयुमो अध्यक्ष

धमतरी। किसानों द्वारा खेतों में फसल की कटाई तथा मिजाई के पश्चात उनके अवशेषों को जलाने का क्रम निरंतर जारी है इस बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी द्वारा अपनी टीम के साथ विभिन्न गांव का दौरा करते हुए किसानों से अनुरोध किए हैं कि फसल के अवशेष पैरा को जलाकर वातावरण को प्रदूषित करने तथा आग के कारण विभिन्न प्रकार के संकट उत्पन्न करने की परिस्थितियों का निर्माण करने का माध्यम पराली बनता है इसलिए उसे जलाने के बजाय अन्य माध्यम से नष्ट कर खाद के रूप में भी परिवर्तित किया जा सकता है विजय मोटवानी ने दिल्ली में वातावरण के प्रदूषण के संबंध में भी किसानों को अवगत कराया उक्त समय पर उनके साथ पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा हेमलाल साहू संतोष साहू राजेश साहू खेमू देवांगन भी मौजूद रहे।