शकुंतला फाउंडेशन ने दिल के मरीजों की सहायता की

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ने बेहद जरुरतमंद दिल में छेद वाले नन्हे मुन्नों के लिए सहयोग किया गया। यह वह नन्हे मरीज थे जिनका छत्तीसगढ़ में आपरेशन संभव नहीं था इन सभी का आपरेशन हैदराबाद केयर अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ तपन दस द्वारा सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया था । इनमें से कुछ बच्चे के आपरेशन में जटिलता भी थी पर अब आपरेशन के उपरांत सभी बच्चे स्वस्थ हैं इनमें से एक बच्चे का दूसरे चरण का आपरेशन किया गया।
वुशांक साहू धमतरी,राधव साहू , योगेन्द्र यादव बलरामपुर और पराग नन्हे मुन्नों का आपरेशन हुआ । परिजनों ने शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ और डाक्टर तपन दस और डाक्टर प्रशांत ठाकुर सर का आभार व्यक्त किया। अब तक शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ बहुत से जरुरतमंद मरीजों का सहयोग कर चुकी है । आप के आसपास भी ऐसे मरीज हो तो शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ से संपर्क करें।