निगम महापौर के अनुभवहीनता के चलते शहर की जनता बार बार पानी की संकट से जूझ रही है : अजय वर्मा
दुर्ग। 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में केबल फाल्ट होने के कारण विगत 3 दिनों से शहर के 26 से अधिक वार्डों में पानी सप्लाई अवरुद्ध होने तथा निगम द्वारा प्रभावित वार्डो मे टैंकर जैसे वैकल्पि व्यवस्था नहीं किए जाने से आक्रोशित भाजपा पार्षदों ने आज नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में महापौर धीरज बाकलीवाल व आयुक्त हरेश मंडावी का घेराव करते हुए इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपकर जलसंकट वाले वार्डो मे प्रयाप्त टैंकर उपलब्ध कराने की मांग करते हुए गुरुवार तक व्यवस्था सामान्य नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस अवसर पर निगम महापौर व आयुक्त ने भाजपा पार्षदों को जानकारी दी कि फिल्टर प्लांट में चल रहे मरम्मत कार्य के दौरान दूसरे केबल भी भष्ट होने के कारण तथा पूरे केबल वायर बाहर से मंगाने के कारण कल गुरुवार सुबह भी नल नहीं खुलने की जानकारी दिया गया जिस पर भाजपा पार्षदों के सुझाव पर भिलाई से टैंकर मंगाकर पानी सप्लाई करने की आश्वासन दिया गया ज्ञापन सौंपने के दौरान निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन पार्षद नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, लीना देवांगन, जितेंद्र साहू, देवेंद्र टंडन भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे इस दौरान भाजपा पार्षदों फिल्टर प्लांट में केबल जले स्थानों का भी जाकर अवलोकन किया।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि निगम में कांग्रेस शासनकाल के दो वर्ष मे लगातार तीन से चार बार ऐसी घटना हो गई है कि जिसमे शहर में कई दिनों तक पानी सप्लाई प्रभावित हुई है और इसके बावजूद भी निगम प्रशासन द्वारा इस तरह के संकट आने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया जाता और ना ही पुराने घटनाओं से कोई सबक लिया गया इसका ताजा उदाहरण वर्तमान में 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट में हुए केबल जलने की घटना है, जहां विगत 3 दिनों से केबल भष्ट होने के कारण आधे से ज्यादा शहर के वार्डो में पानी सप्लाई पूरी तरह ठप हो गया है।
उसके बाद भी निगम महापौर धीरज बाकलीवाल आयुक्त द्वारा प्रभावित वार्डों में पानी टैंकर भेजने कोई व्यवस्था नहीं कर पाये यह सब विधायक अरुण वोरा द्वारा रिमोट से संचालित अनुभवहीन महापौर की अदूरदर्शिता व निकम्मेपन का नतीजा है कि पूरा निगम प्रशासन लाचार व बेबस है तथा आग लगने पर कुआं खोदने जैसे स्थिति पर काम कर रही है जनता एक एक बूंद पानी के लिए तरस रही है भाजपा पार्षद दल ने आगे कहा कि यह शहर का दुर्भाग्य है की निगम में ऐसा महापौर मिला है जिसे जनता के मूलभूत आवश्यकताओं से कोई सरोकार नहीं है भाजपा पार्षदों ने इस अवसर पर निगम महापौर को सुझाव व चेतावनी देते हुए कहा कि संकट कि घड़ी में भाजपा पार्षद मदद के लिए तैयार है किंतु कल तक व्यवस्था सामान्य नहीं हुई तो और उग्र आंदोलन के लिए भाजपा पार्षद व संगठन बाध्य होगी।