छत्तीसगढ़
बीजापुर जिले में जिला स्तरीय निशुल्क आयुष मेला एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर संपन्न लाभार्थियों ने आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से इलाज का लाभ उठाया
बीजापुर। जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं स्वास्थ्य जनजागरूकता शिविर का आयोजन विगत दिन नया बस स्टैण्ड बाजार चौक बीजापुर में किया गया। शिविर में आये लाभार्थियोें का आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से उपचार कर निःशुल्क औषधि प्रदाय किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष काढ़ा का वितरण एवं बनाने की विधि के बारे में विस्तार से बताया गया। प्राकृतिक चिकित्सक द्वारा जलनेति एवं नेत्र प्रक्षालन का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में 418 लोगों का आयुर्वेद से एवं 72 लोगों का होम्योपैथी पद्धति से कुल 490 लोगों का उपचार कर निः शुल्क औषधि प्रदान किया गया। रक्त एवं शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध रही। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. अरविन्द मरावी, जिला शिविर प्रभारी डॉ. राकेश ठाकुर सहित विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।