छत्तीसगढ़
बॉलीवुड के सदाबहार मस्ती से भरे गीत मेरा नाम चिन चिन चू के रचयिता फिल्म राइटर एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों में से एक कमर साहब की पुण्यतिथि आज
रायपुर। कमर साहब की आज पुण्यतिथि है। कमर ने हिंदी फिल्मों के गुलिस्तां को अपने गीतों से कई सालों तक रोशन किया। कमर साहब ने 4 दशकों तक 156 फ़िल्मों में काम किया और लगभग 700 गीत लिखे। आगे चलकर वो ‘फ़िल्म राइटर एसोसिएशन’ के संस्थापक सदस्यों में से भी एक रहे। हिंदी फिल्मों के लिए उन्होंने एक से बढ़कर एक गीत लिखा। बहुत कम गीतकार ऐसे होंगे जिनके रचे गीत दशकों तक श्रोताओं के जीवन का अटूट हिस्सा बने रहे हों। ‘हावड़ा ब्रिज’ फिल्म का यह मस्ती भरा गीत- ‘मेरा नाम चिन चिन चूँ रात चाँदनी मैं और तू’ आज भी लोग बड़ी शिद्दत से गुनगुनाते है। 9 जनवरी 2003 कमर साहब ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।