देशबड़ी खबरें

Amethi में जोरदार तरीके से गरजीं Smriti Irani, Rahul Gadhi और Priyanka Gandhi पर बोला हमला

बोलीं यहां आए थे भाई-बहन… केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अमेठी में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा (Jan VIshwas Yatra) में शामिल हुईं. इसके साथ ही उन्होने जगदीशपुर के मुबारकपुर में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होने कहा कि कुछ दिन पहले जगदीशपुर के रामलीला मैदान में रिश्तों की दुहाई देने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आए थे. लेकिन वे बताएं कि 50 साल तक उनकी पार्टी ने क्या किया.

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पूछना चाहती हूं उनसे जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की. पचास साल आपका एकक्षत्र राज रहा इस जनपद में ढाई लाख बहने ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था. आप एक जनपद को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा नहीं दे पाएं और आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं. अमेठी को अंधकार में रखने का अपराध उस एक परिवार ने अकेले नहीं किया, हाथ में साइकिल को थामा और हाथ, साइकिल हाथी पर चढ़कर अमेठी के सपनों का तिरस्कार किया. स्मृति ने कहा जन विश्वास यात्रा में उमड़े इस जन सैलाब ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि 2022 चुनाव में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button