छत्तीसगढ़

नगरी के जैन मंदिर में लाखो के गहने, मुकुट और नगदी रकम की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

धमतरी। जिले के नगरी स्थित जैन मंदिर में चार व पांच जनवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.जंहा चोरों ने लाखों रुपए के गहने,मुकुट सहित दान पेटी में रखे नगदी रकम चोरी कर ले गए।वही नगरी पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जैन मंदिर के पाट में लगे ताले को तोड़कर मूर्ति पर सोने की टिकली 45 नग जिसकी कीमत करीब ₹300000 है,साथ ही भगवान के 4 नग मुकुट चांदी का जो करीब 5 से 6 किलो जिसकी कीमत ₹300000 करीब है।इसके अलावा चोरों ने मंदिर से 8 नग दान पेटी जिसमे प्रति पेटी तीन से चार हजार रुपये थे उसे भी चुरा कर ले गया।आज सुबह जब जैन समाज के लोग मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तब पता चला कि मंदिर के सामने लगे दरवाजे का ताला टूटा हुआ था साथी मंदिर के अंदर देखा गया तो सभी दान पेटी और भगवान के मुकुट और भगवान पर लगे टिकली सभी गायब था.जिसके बाद इसकी सूचना नगरी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी धमतरी ,एसडीओपी नगरी पुलिस की टीम डॉग स्क्वाड और फिंगरप्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल किया। पुलिस का कहना है कि 4 से 5 लोगो ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button