कवर्धा। जिले में अवैध उत्खनन जमकर चल रहा है। जिले में मुरुम की अवैध खुदाई की जा रही है। जिसकी शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नही करते है। सरोधा, तारो, राजनांदगांव रोड नहर में प्रतिदिन मुरुम की अवैध खुदाई कर मुरुम की सप्लाई की जा रही है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने की है। इन क्षेत्रों में अवैध मुरुम खुदाई कर नहर से बड़े वाहन हाइवा, जेसीबी जाते है। जिसके कारण जल संसाधन विभाग का नहर तक क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिसकी मरम्मत नही की जाती है। लगातार मुरुम की अवैध खनन से गांव के लोग व किसान परेशान हो रहे है। खुलेआम जेसीबी से खुदाई कर हाइवा से सप्लाई की जा रही है।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
कौन था खंखार नक्सली अक्की राजू ? जिसके स्मारक को जवानों गिरा दिया
December 26, 2024