छत्तीसगढ़
अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के सख्त निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में चिखली चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शक्ति सिंह द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर एक काले रंग की एक्टिवा को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 16,500 अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 8800 रुपये जब्त की गई । दो आरोपियों गुलशन ताम्रकार व केशव देवांगन दोनों निवासी ग्राम बोरी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।