गोडाउन से 300 पेटी टाइल्स चोरी,तीन चोर हुए कैमरे में कैद
बलौदा बाजार।भाटापारा में एक गोडाउन से 300 पेटी टाइल्स चोरी करके ले जाते 3 लोग कैमरे में कैद हो गये। घटना की रिपोर्ट पर भाटापारा सिटी थाने में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्यामा मुखर्जी वार्ड भाटापारा बलौदा बाजार में निवासी लादू राम पिता बक्सा राम जाट उम्र 45 साल ने 2 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका तरेगा रोड मे श्रीम ग्रेनाईट नाम से उसका टाइल्स दुकान है।जिसका गोडाउन सिटी सेन्टर माल भाटापारा के बेसमेटं में है। 30.06.2022 को अपनी टाइल्स दुकान गया तो उसे टाइल्स के स्टाक में गड़बड़ी का एहसास हुआ,जिसके बाद वह गोडाऊन का CCTV कैमरा का फुटेज चेक करने लगा। तब पता चला कि 29.06.2022 को सुबह 8.15 बजे गोडाऊन में एक सफेद गाड़ी टाईल्स भरते हुए तीन आदमी कैमरे में नजर आये। जिस गाड़ी में टाइल्स लोड करके ले जाया जा रहा था उसका नम्बर CG04T9963 लिखा हुआ था। टाइल्स चोरी करने वालों में एक आदमी को वह पहचान गया,उसका नाम व्यासनारायण वर्मा पिता श्याम लाल वर्मा नेहरू वार्ड भाटापारा जिला बलौदा बाजार में रहता है। गोडाउन में रखे टाईल्स का मिलान करने पर करीबन 300 पेटी टाइल्स कम पाया गया है,जिसकी कीमत लगभग 85000 हजार रूपये है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने व्यासनारायण वर्मा तथा उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।