छत्तीसगढ़
विराट कोहली ने वनडे और टी–ट्वेंटी के बाद, टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ने का किया एलान
दिल्ली। विराट कोहली ने वनडे और टी 20 के बाद अब टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। विराट कोहली ने यह जानकारी ट्वीट कर दी है। बता दें कि हाल ही भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हुई। भारत ने यह सीरीज 2-1 से गंवा दिया था।
ट्विटर में विराट कोहली ने लिखा कि बीते सात सालों से लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश रही। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया और कोई भी कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को किसी समय रुकना पड़ता है और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है।