छत्तीसगढ़
संगठन को मजबूत करेंगे वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर,इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ के स्टेट को-कॉर्डिनेटर नियुक्त
रायपुर। इंडियन मीडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन ने वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर को छत्तीसगढ़ का स्टेट को- कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। यह बड़ी जिम्म्मेदारी मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार पुसदकर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के ढेरों संगठन होने के बावजूद एक मजबूत संगठन की कमी महसूस हो रही थी। राज्य भर से पत्रकार साथी उन्हें इस दिशा में पहल करने के लिए काफी अर्से से कह रहे थे। इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए अनिल पुसदकर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष बाला भास्कर व महासचिव रोहिताश्व सेन का आभार माना है। उन्होंने कहा है कि उन पर भरोसा जताकर प्रदेश में संगठन खड़ा करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । उम्मीद है पत्रकार साथियों व संगठन की आशाओं पर खरा उतरूंगा। आप सबकी शुभकामनाएं मेरी ताक़त व पूंजी है। इसी भरोसे में आज से संगठन का काम शुरू करने जा रहा हूँ।