छत्तीसगढ़
राजधानी में दो दिनों से गायब युवक की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसीवां थाना इलाके के मोहंदा खार में युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि मृतक की गला दबाकर हत्या की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शव की पहचान पास ही पड़े पर्स में मिले आधार कार्ड से की गई है। जिसमें युवक के लाश की पहचान मनोज कुमार निवासी अलोल जिला लुधियाना पंजाब के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक मृतक मनोज फॉर्च्यून कंपनी में फोरमैन के पद पर पदस्थ था, जो दो दिनो से गायब था। फ़िलहाल धरसीवां थाना पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी गई है।