छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबिलासपुर

 बिलासपुर : बैलगाड़ी और बाइक में भिंड़त 3 युवकों की मौत

बिलासपुर : बिलासपुर में फि र एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक सडक़ हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीन बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

येखबर भी पढ़ें – बिलासपुर : विकास की नई ऊंचाईयों को छूने की योजना है

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि बैलगाड़ी और बाइक में टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।

 

हादसा पचपेड़ी थाना क्षेत्र के जोंधरा में हुआ है। तीनों युवक चिसदा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तीनों मृतक युवक जोन्धरा से चिसदा जा रहे थे। इसी दौरान हादसे हो गया।

ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : सडक़ हादसे में बिलासपुर एडीजे की मौत, दो गंभीर

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है। फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

2 ) बिलासपुर : साढ़े तीन हजार स्कूल व तीन हजार आंगनबाड़ी में लगेगा टीका

बिलासपुर : राष्ट्रीय मीजल्स-रूबैला अभियान की तैयारी के लिए बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स के लिए कलेक्टर ने बैठक ली। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिले के साढ़े तीन हजार स्कूल, तीन हजार आंगनबाड़ी केंद्र के साथ सरकारी अस्पतालों में टीका लगाया जाएगा। साढ़े छह लाख का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

ये खबर भई पढ़ें – बिलासपुर : 35 लोग जहरीली पुटू खाने से हुए बीमार

बुधवार की शाम मंथन सभाकक्ष में कलेक्टर पी. दयानंद ने मीजल्स-रूबैला अभियान से जुड़े विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि अभियान का शुरुआत छह अक्टूबर से होगी। इस दौरान तीन हजार स्कूलों में 19 साल तक बच्चे का टीकाकरण होगा। वहीं 9 महीने से लेकर तीन साल तक के बच्चों का टीकाकरण करने के लिए तीन हजार आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें – बिलासपुर : पुलिस के जवानों की बर्खास्तगी को हाईकोर्ट ने किया निरस्त

इसके अलावा अन्य छूटे बच्चों के लिए सरकारी अस्पताल के साथ सभी कोल्ड चैन पाइंट में भी टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर ने साफ किया कि साढ़े छह लाख के लक्ष्य का प्राप्त करने के लिए प्लानिंग के तहत अभियान में काम किया जाएगा। इस दौरान सीएमओ डॉ. बीबी बोर्ड, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के साथ शिक्षा विभाग, महिला बाल विभाग के साथ अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.youtube.com/watch?v=yNg7CkhLE-Q

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button