छेरछेरा त्यौहार में संगवारी युवा मंच ने चलाया जागरूकता अभियान
धमतरी। छत्तीसगढ़ के लोक पारंपरिक त्यौहार छेरछेरा के उपलक्ष्य मे ग्राम बोडरा (पुरी) के युवा संगठन संगवारी युवा मंच द्वारा गांव में अपने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।संगवारी युवा मंच के अध्यक्ष सुनील नागवंशी ने बताया कि पृथक छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति तथा समृद्धि को पूरे देश में अलग रूप में परिभाषित करती हैं, इस उत्सव को अन्य त्यौहारों की तरह घर घर में मनाया जाना चाहिए । हम सबके सौभाग्य की बात है की हमारी संस्था से जुड़े हुए अधिकांश लोग छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण वर्ष में ही जन्म लिए है । इसलिए इस लोक त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हम सभी युवा , संगवारी युवा मंच का निर्माण कर गांव में सकारात्मक समाजसेवा सहित छत्तीसगढ़ की अस्मिता से जुड़े हुए कार्यों को अमलीजामा पहनाते है और यही हमारा उद्देश्य और दायित्व है । जिसमें अध्यक्ष सुनील नागवंशी, तुषार साहू, नीतीश शर्मा,खिलेंद्र यादव, टेमन यादव,लेखराज,पूरन, नवीन, योगेश, शिवशंकर, दिनेश्वर, हेमंत, दुर्गेश, रितिक, सनत , दीपेंद्र, धन्नू, रामनारायण , युगल किशोर आदि युवा मंच के सदस्य मौजूद रहे ।