छत्तीसगढ़
पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड का कहर, आज से राहत चढ़ सकता है पारा

दिल्ली। पहाड़ों पर बर्फबारी होने का असर से मैदानी इलाकों में ठंड का सितम जारी है। इस कड़ी में मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से 4. 4 डिग्री सेल्सियस लुढ़कने की वजह से लगातार छठा सर्द दिन रिकॉर्ड किया गया है। राहत की बात यह है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से बुधवार से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी और कड़ाके की सर्दी से हल्की राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में है।