छत्तीसगढ़

दुगली के साप्ताहिक बाजार में 2 लाख की उठाईगिरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। दुगली साप्ताहिक बाजार दिन शुक्रवार 28 जनवरी को गट्टासिल्ली निवासी मोहम्मद कयुम उम्र 37 वर्ष भी धान खरीदी के लिये 2 लाख 1 हजार रूपये नगद रखकर तथा 25 हजार रूपये चिल्हर अलग थैले में रखकर दुगली बाजार में धान खरीदी कर रहा था कि करीब 01:30 बजे उसे पता चला कि उसके सामने रखे 2 लाख 1 हजार रूपये नगद का थैला गायब है जिससे व्यापारी इधर उधर पूछताछ किया फिर उठाईगिरी के संदेह होने पर थाना प्रभारी दुगली को फोन किया । उच्च अधिकारी के  मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश कुमार कुर्रे निरीक्षक द्वारा अपने प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक की टीम के साथ तुरंत नाकाबंदी एवं चेकिंग के लिये निकल पड़े । इसी दौरान दुगली पुलिस ने दुगली – केरेगांव जंगल तरफ पुल के नीचे छिपते हुए संदेही को देखकर घेराबंदी कर 1 नाबालिक बालक उम्र करीब 9 वर्ष सहित कुल 3 आरोपी को पकड़ने में सफल हुए । तलासी लेने पर आरोपी समर पाल पारधी पिता छबिलाल पारधी उम्र 23 वर्ष जिला गुना से 1 लाख रूपये , उदय सोलंकी पिता देवीलाल सोलंकी उम्र 22 जिला इंदौर के कब्जे से 51 हजार रूपये तथा नाबालिक बालक के पास पॉलीथीन में रखे 50 हजार रूपये सहित कुल चोरी गए 2 लाखा 1 हजार रूपये की पुलिस ने बरामदगी एवं जप्ती किया । आरोपियों से पूछताछ में 26 जनवरी को रूद्री के मुड़पार बाजार से चांदी के पायल जेवर काफी मात्रा में चोरी करना तथा कोतवाली थाना के पीछे के एक ज्वेलरी दुकान से एक जोड़ी पायल चोरी करना स्वीकार किया । मेमोरण्डम आधार पर आरोपियों के निशादेही पर उसके चौथे साथी उमादेवी पारधी के कब्जे से उसके डेरा में रखे करीबन 04 किलो 640 ग्राम चांदी के पायल , करधन जिसकी कीमत करीब 2 लाख 70 हजार रूपये  दुगली पुलिस ने बरामद कर जप्ती कर लिया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button