छत्तीसगढ़

रायपुर के जीई रोड़ में आम आदमी पार्टी ने चलाया सदस्यता अभियान,32 नए सदस्य जुड़े

रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में अपने संगठन को विस्तार देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है। 9 फरवरी को प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने रायपुर के जीई रोड़ में सदस्यता अभियान चलाया। हुपेण्डी ने बताया कि आम आदमी पार्टी आज छत्तीसगढ़ में मजबूती से खड़ी हो रही है। युवाओं में जबरदस्त उत्साह है। 31 मार्च तक छत्तीसगढ़ में 5 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा है। सभी जगहों पर पार्टी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। सदस्यता अभियान को प्रदेश प्रभारी गोपाल राय के मार्गदर्शन में 31 मार्च तक चलाया जाएगा।
पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि युवाओं में आम आदमी पार्टी के प्रति रुझान व उत्साह छत्तीसगढ़ में बदलाव का संकेत दे रहा है। उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों सहित समस्त नगरीय क्षेत्रों में में पार्टी स्टॉल लगाकर सदस्यता अभियान चलाएगी। धीरे-धीरे गांव,पारा टोला तक नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा।
रायपुर जिला सचिव एकांत अग्रवाल ने कहा कि मंहगाई से परेशान छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ईमानदार विकल्प है। परवेज खान ने जनता से अपील की है कि छत्तीसगढ़ की बेहतरी चाहने वाले हर वर्ग के लोग अधिक से अधिक संख्या में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करें।
अभियान के दौरान प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, युवा प्रदेश अध्यक्ष तेजेंन्द्र तोड़ेकर, जिला सचिव एकांत अग्रवाल, महिला विंग जिला अध्यक्ष कलावती मार्को, जिला संगठन मंत्री मुकेश देवांगन, एम एम हैदरी, संतोष दुबे, बलवंत सिंह, बलविंदर कौर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button