महिला ऑटो चालकों को लॉयस क्लब शिखर ने किया सम्मान एवं जरूरत मंदों को वितरण किया सामग्री
रायपुर। लायंस क्लब शिखर के रीजनल चेयरमैन रिपुदमन पुसरी एंव ज़ोन चेयरमैन रेणु गुप्ता के छत्तीसगढ़ के अधिकारिक यात्रा के दौरान विभिन्न सेवा गतिविधियों को अंजाम दिया गया एवं स्थाई गतिविधियों का अवलोकन किया गया । इस अवसर पर डब्लू आर एस रेल्वे कॉलोनी स्थित उच्तर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को ब्लेज़र वितरण किया गया एवं ज़रूरतमंद को ट्राईसिकल, सिलाई मशीन प्रदान किया गया वही जनरल मिटीग में 16 महिलाआटो चालकों का सम्मान किया गया। चार्टर प्रेसिडेंट सरोज पाण्डेय ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा की लॉयस क्लब शिखर सेवा कार्य के साथ पुरे वर्ष विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी मेहनतकश महिलाओं का सम्मान करता आया है।
फिर चाहे वो रेलवे स्टेशन की कुली हो नर्स हो पुलिस विभाग में हो पोष्ट मेन हो डाक्टर सीए या शिक्षकों हो सम्मान के लिए एक दिन नहीं बल्कि हर दिन होना चाहिए। रीजनल चेयरमैन पुसरी जी ने क्लब की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र में लॉयस क्लब शिखर सच में शिखर है। इस अवसर पर कल्ब अध्यक्ष लक्ष्मी बुरड, चंद्रकांता ओसवाल, उषा पुजारी, रेणुका प्रसाद, राधा वर्मा, निर्मला सिघानीया, मीनाक्षी भार्गव, कंचन पुसदकर, संगीता गुणधर, लता विश्वकर्मा, किरण खल्को सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।