3 मार्च को “विश्व कर्ण देखभाल दिवस“,10 मार्च तक छत्तीसगढ़ के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों में होगी निशुल्क जांच व उपचार
रायपुर। राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत 3 मार्च को “विश्व कर्ण देखभाल दिवस“
के रूप में प्रदेश के सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में मनाया जाएगा । 3 मार्च से 10 मार्च तक कर्ण देखभाल सप्ताह भी अभियान के रूप में राज्य में मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष की भांति विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस वर्ष “To hear for life, listen with care” थीम पर पूरे प्रदेश में अभियान का आयोजन किया जाएगा। इसमें कान के रोग के बचाव एवं उपचार/देखभाल की जानकारी के लिए आमजन मानस को जागरूक करने अलग-अलग कार्यक्रम व जांच शिविर भी शासकीय संस्थाओं में निशुल्क आयोजित किए जाएंगे।
आईएमए और एओआई के संयुक्त तत्वावधान में 3 मार्च को वेबीनार,जानिए कैसे हो सकेंगे शामिल
3 मार्च शाम 4 बजे
विश्व श्रवण दिवस ( World Hearing day ) के अवसर पर ध्वनि प्रदूषण और उसके स्वास्थ्य पर होने वाले खतरनाक प्रभावों के विषय में जन जागरण के लिए, IMA रायपुर और AOI रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया है। वेबीनार से जुड़ने के लिए Cisco Webex डाउनलोड करें। वेबीनार से जुड़ने के लिए Cisco webex donload कर, 15 minute पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।